रामपुर, जनवरी 30 -- नैनीताल हाईवे को क्रास करते समय किसी अज्ञात वाहन ने महिला को रौंद दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। नैनीताल हाईवे स्थित कोतवाली क्षेत्र के गांव मुल्लाखेड़ा का मझरा निवासी कैलाश कुमार पत्नी तुलसी देवी (40) सुबह छह बजे खेत पर जा रही थी। इसी बीच हाईवे को क्रास करते समय अचानक किसी वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क हादसे के बाद घटना स्थल पर स्थानीय ग्रामीणों सहित राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर मृतका के परिजन भी मौके पर आ गए। वहीं दुर्घटना की सूचना पर उपनिरीक्षक राजीव कुमार त्रिपाठी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उपनिरीक्षक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम ...