संतकबीरनगर, जनवरी 22 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में हाईवे पर बने क्रास राहगीरों के लिए काल बन गए हैं। जहां से गुजरते समय हादसे का भय बना रहता है। यूं माने तो जितने भी सड़क हादसे होते हैं उनमें सबसे अधिक हादसे हाईवे क्रास करते समय हो रहे हैं। हाईवे पर तेज रफ्तार दौड़ रहे वाहन सड़क पार कर रहे वाहनों व राहगीरों से टकरा जा रहे हैं। इसे लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठ पा रहे हैं। हालात यह है कि आए दिन वाहनों के टकराने दुर्घनाएं हो रही हैं। इन स्थानों पर ठोस व कारगर कदम उठाये जाएं तो दुर्घटनाओं पर काफ़ी हद तक अंकुश लगे।हाईवे पर स्थित दुर्गा मंदिर चौराहे पर खड़े वाहन दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। इन वाहनों के खड़े रहने से इस रास्ते से गुजरते समय हाईवे से गुजर रहे अन्य वाहन दिखाई नहीं देते हैं और लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। क्...