मैनपुरी, अक्टूबर 25 -- कानपुर गाजियाबाद नेशनल हाईवे पर बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम जोगा मोड़ के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत हो गई। तेंदुए के सिर में टक्कर लगी। जिससे उसका सिर फट गया और वह वहीं गिर पड़ा। घटना की जानकारी पाकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। सूचना पाकर सीओ वन विभाग और स्थानीय पुलिस भी मौके पर आ गई। वन विभाग की टीम तेंदुए को अपने साथ ले गई है। घटना शुक्रवार शाम 7:30 बजे की है। नेशनल हाईवे पर वेवर से नवीगंज के बीच जोगा मोड के निकट तेज रफ्तार वाहन की चपेट में सड़क पार कर रहा तेंदुआ आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि पास के ही गांव सराय मद्दू की तरफ से यह तेंदुआ नेशनल हाईवे को पार कर रहा था। तभी हादसे का शिकार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों का यह भी कहना है ...