महाराजगंज, नवम्बर 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गोरखपुर-महराजगंज मार्ग की क्रासिंग पर आनंदनगर-घुघली वाया महराजगंज नई रेल लाइन पर ट्रेन ब्रिज से ऊपर से दौड़ेगी। ब्रिज के नीचे हाइवे से वाहन गुजरेंगे। इस रूट पर जहां भी रेलवे ट्रैक सड़क को क्रॉस करेगा, वहां अब समपार फाटक नहीं रहेगा। उसकी जगह ओवरब्रिज, अंडरपास व छोटे पुल बनाए जाएंगे जिससे रेल व सड़क यातायात दोनों सुचारु रूप से चल सकें। आनंदनगर-घुघली वाया महराजगंज नई रेल लाइन के लिए पहले की योजना में गोरखपुर-महराजगंज हाईवे पर कोदइला व अगया के बीच रेल लाइन क्रॉसिंग होनी है। वहां वाहनों के लिए ओवरब्रिज प्रस्तावित था और उसके नीचे से रेल गुजरने वाली थी। नई व्यवस्था में हाईवे के ऊपर ब्रिज बनेगा और उसी ब्रिज से ट्रेनें गुजरेंगी, जबकि नीचे से हाईवे से वाहन बिना रुके चल सकेंगे। रामपुर बल्डीहा और पिप...