बरेली, जुलाई 12 -- फोटो फरीदपुर, संवाददाता। फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने शाहजहांपुर की ओर से आने वाले वाहनों को दातागंज की ओर डायवर्ट किया है। कांवड़ियों की सुरक्षा की वजह से वाहनों का डायवर्जन सोमवार को रात 8:00 बजे तक लागू रहेगा। कछला और चौबारी की रामगंगा से जलकर आने वाले कांवडिए हाईवे के अलावा बुखारा रोड से होकर निकलते हैं। कावड़ियों की सुरक्षा के लिए शनिवार को सुबह से ही फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने शाहजहांपुर की ओर से आने वाले वाहनों का डायवर्जन शुरू किया। हाईवे से बरेली की ओर जाने वाले सभी वाहनों को फतेहगंज पूर्वी की बिलपुर रेलवे क्रॉसिंग से होकर दातागंज की ओर भेजा जा रहा है। फतेहगंज पूर्वी इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने बताया की वाहनों का डायवर्जन सोमवार को रात 8:00 बजे तक लागू रहेगा। श्रावण मास में प्रशासन की ओर बुखारा रोड पर चलेगा भंडारा। रामगंग...