पीलीभीत, सितम्बर 1 -- शहर ही नहीं नगरीय कस्बे से होकर आवाजाही करने वाले ओवरलोड वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है। आलम यह है कि हाइवे को छोड कर भारी वाहन अब कस्बे के अंदर से गुजरते हैं। इस पर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। पिछले दिनों जहानाबाद के पास ही एक कार और टेंपों में आमने सामने हुई टक्कर में छह लेागों की मौत हुई थी। इसके बाद कुछ दिन तक तो सख्ती रहीं पर अब फिर से ढिलाही हो रही है। आलम यह है कि ओवरलोड वाहनों की तो चेकिंग भी नहीं हो रही। क्षेत्र से बरेली चलने वाले वाहनों पर ओवरलोडिंग के अंतर्गत एक्शन की जरूरत है। ताकि हादसों प लगाम कसी जा सके। ट्रैक्टर ट्रालियों से रेताबजरी ढोने का कार्य निरंतर जारी है। यह ट्रैक्टर चालक अपनी ट्रालियों में इतना लोड भरते हैं कि ट्रैक्टर के अगले हिस्से उठ जाते हैं। निकलने वाले वाहनों एवं पैदल चलने वालों के सा...