मुरादाबाद, जून 1 -- मुरादाबाद। सड़क सुरक्षा के मद्देनजर एनएचएआई ने ब्लैक स्पॉट को रोशनी से जगमग करने की मुहिम शुरू कर दी है। सड़क मरम्मत के प्रस्तावों के बीच यह पहल शुरू हुई है। बरसात को देखते हुए मंडल के 29 ब्लैक स्पॉट को रोशन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऐसे खतरनाक स्थानों पर फ्लड लाइट लगाने के टेंडर जारी हो गए हैं। मंडल भर में ब्लैक स्पॉट की संख्या 37 है, जिसमें 80 प्रतिशत एनएचएआई के पास ही है। इन स्थानों की सड़क पर खतरा कम करने के प्रस्ताव पास किए गए हैं। जबकि लोक निर्माण विभाग के जिम्मे भी ब्लैक स्पॉट दुरुस्त करने के प्रस्ताव लंबित हैं। हाल के दिनों में मंडलायुक्त की ओर से सड़क सुरक्षा के मद्देनजर प्रभावी प्रयासों की रूप रेखा बनने के बाद एनएचएआई ने ऐसे स्थानों पर हाई मास्ट लैंप लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लोक निर्माण विभ...