मुरादाबाद, मई 14 -- महानगर में हाईवे के बीच लटकती पेड़ों की टहनियां हादसों का सबब बनी हैं। इससे आए दिन हादसे भी हो रहे हैं। इस तरह कई जगह पुराने सूखे पेड़ खड़े हैं, जो बड़ी दुघर्टना की ओर इशारा कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर नगर आयुक्त के निर्देश पर टहनियों की छंटाई और कटाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। हाईवे किनारे खड़े पेड़ों की टहनियां बाहर होने से दुपहिया वाहन चालकों के चेहरे या सिरों से टकरा रही हैं। अभी तक बड़ा हादसा तो नहीं हुआ, लेकिन भविष्य में खतरे का संकेत जरूर दे रही है। कांठ रोड पीएसी के पास भी कुछ इसी प्रकार के हालात हैं। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि टहनियों की कटाई व छंटाई के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...