मुरादाबाद, मई 18 -- मुरादाबाद। हाईवे से गुजरने वाले लोगों को पेट्रोल पंपों पर हवा पानी, टॉयलेट सभी दुरुस्त मिलने चाहिए। मानकों का उल्लंघन मिला तो जुर्माना लगेगा। मुरादाबाद में पेट्रोल पंपों को कुछ इस तरह से तैयार किया गया है कि यहां महिलाओं के लिए विशेष सुविधाएं हैं। सेनेटरी पैड भी उपलब्ध हैं। अब शासन स्तर से पत्र सभी जिलाधिकारियों और जिला आपूर्ति अधिकारियों को भेजा गया है। पेट्रोल पंप के टॉयलेट गंदे और बंद मिले तो जुर्माना लगेगा। कई जिलों से मिली शिकायत साफ सफाई और सुविधाएं पंपों पर संतोषजनक नहीं तो अफसरों ने संज्ञान लिया है। कई जगह शौचालय जीर्णशीर्ण और कहीं शौचालयों में ताला बंद होने की सूचना मिली। इस पर शासन ने सभी जिलों को आदेश जारी करते हुए कहा कि पेट्रोल पंपों पर आवश्यक सुविधाएं नहीं होने पर तत्काल एक्शन लें। हालांकि स्वच्छ प्रसाधन ...