गाजीपुर, जून 18 -- जखनिया। क्षेत्र के रेवरिया चट्टी पर मंगलवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे एनएच के अधिशासी अभियंता को मांग पत्र सौंपा। इस दौरान दिनेश सिंह ने बताया कि सैदपुर-मरदह तक बनने वाले एनएच 124 डी हाईवे में रेवरिया के पास पांच फीट ऊंचा कर दिया है। इससे बाजार के दोनों तरफ बरसात पानी जमा हो जा रहा है। इसके लिए अधिकारियों को पत्रक सौंपा गया था। कार्रवाई नहीं होने पर जलनिकासी के नाला निर्माण और सड़क पार करने के लिए रास्ता बनाने की मांग को लेकर दिनेश सिंह और ग्राम प्रधान जिया लाल यादव ने धरना प्रदर्शन किया। जिसकी जानकारी होने पर एनएच के अधिशासी अभियंता ने रेवरिया गाव पहुंचे। ग्रामीणों से कहा कि एसडीएम के साथ ग्रामीणों की बैठक में हल निकाला जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान जिया लाल यादव, दिनेश, बबलू, गोपाल यादव मौजूद रहे।...