लखीमपुरखीरी, नवम्बर 16 -- फरधान थाना क्षेत्र में ढसरापुर चौराहे के समीप हाइवे के पास तालाब के किनारे अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। इससे इलाके में सनसनी मच गई, सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। थाना प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी ने बताया की ढसरापुर चौराहे के समीप भारत ईंट भट्टे के पास तालाब में करीब 45 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। जिसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी।मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार यादव ने शव की शव की पहचान आस-पास के लोगों से कराई गयी, लेकिन समाचार लिखे जाने तक तक युवक की पहचान नहीं हो पायी है।युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...