बस्ती, जनवरी 10 -- बस्ती। शहर के सबसे व्यस्त चौराहे पटेल चौक पर पटरियों पर अवैध कब्जे के कारण रोजाना दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। एनएच-27 पर स्थित इस चौक से जिले की सबसे ज्यादा आबादी शहर में प्रवेश करती है, क्योंकि यहां से जिला अस्पताल, महिला अस्पताल और रोडवेज बस स्टेशन बहुत निकट है। राहगीरों का कहना है कि पटरियों पर बनी दुकानों और अवैध निर्माणों के कारण सड़क के अप और डाउन मार्ग की आवाजाही दिखाई नहीं देती है। इससे पैदल यात्री और वाहन चालक अचानक आने वाले वाहनों से टकरा जाते हैं। नतीजतन इस चौराहे पर हादसे की संख्या लगातार बढ़ रही है। कई बार गंभीर चोटें भी आई हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि पटेल चौक शहर का मुख्य मार्ग है। इससे होकर अधिकांश यात्री गुजरते हैं, लेकिन कब्जे के चलते दृश्यता बाधित होने से दुर्घटनाएं अनिवार्य हो गई हैं। लोगों...