बहराइच, अगस्त 6 -- बहराइच, संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर नानपारा से लखीमपुर की ओर जाने वाले मार्ग हाईवे के नीचे मिट्टी धंस गई है। इससे सड़क हवा में लटकी है और वाहन धड़ल्ले से फर्राटा भर रहे हैं। यह सड़क काफी व्यस्त मानी जा रही है जिस पर भारी वाहनों का आवागमन भी अधिक है। हादसा हो सकता है। हाईवे अथॉरिटी या प्रशासन की ओर से किसी जिम्मेदार की नजर नहीं पड़ी है। हाईवे पर एक गंभीर खतरा सामने खड़ा हो गया है। दरअसल जालिम नगर पुल के पास स्थित टेढ़ी पुलिया है। उसी के समीप हाईवे की सड़क के नीचे की मिट्टी पूरी तरह से बह गई है । सड़क ऊपर से भले ही ठीक नजर आ रही है लेकिन वास्तव में वह अंदर से पूरी तरह खोखली हो चुकी है। तेज रफ्तार से गुजरते भारी वाहनों के दबाव में कभी भी यह सड़क धंस सकती है जिससे गंभीर हादसे की आशंका बनी हुई है। पुलिया और खतरनाक, ...