बस्ती, सितम्बर 28 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। हाईवे पर स्थित एक ढाबे पर संदिग्ध गतिविधि की सूचना जांच करने पुलिस टीम पहुंची। बताते हैं कि यहां से कुछ आपत्तिजनक सामान भी पुलिस ने बरामद किया। हालांकि पुलिस अफसर अभी इस मसले पर कुछ भी खुलकर नहीं बोल रहे हैं। सीओ रुधौली स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि पुरानी बस्ती व कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली दो युवतियों के शनिवार को मिसिंग होने की सूचना पर पुलिस टीम सक्रिय हुई थी। इसी सिलसिले में ढाबे की चेकिंग करने के लिए टीम पहुंची थी। दोनों युवतियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। बताया जा रहा है कि दो युवतियों की मिसिंग की सूचना पर पुलिस संग उनसे संबंधित लोग भी तलाश में जुटे रहे। इसी दौरान मुंडेरवा थानाक्षेत्र के एनएच पर एक संदिग्ध ढाबे के बारे में पुलिस को सूचना मिली। आसपास के लोगों ने बताया कि यहां पर ...