सुल्तानपुर, जनवरी 16 -- भदैया, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-वाराणसी फोरलेन पर कानून की धज्जियां उड़ाते हुए खुलेआम तमंचे से हर्ष फायरिंग किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक ढाबे पर आयोजित बर्थडे पार्टी में गोली चलाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई, लेकिन आरोपी अब तक फरार है। देहात कोतवाली के पास लखनऊ-वाराणसी फोरलेन हाईवे पर दोमुंहा के निकट स्थित रॉयल ढाबा पर बर्थडे पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, बीते दिनों ढाबे पर अखिलेश तिवारी के बच्चों का जन्मदिन मनाया जा रहा था। इस दौरान केक काटने के बाद जश्न में शामिल एक युवक ने तमंचे से हवा में फायरिंग कर दी। वीडियो में तमंचे से फायरिंग करते य...