उरई, नवम्बर 23 -- आटा। झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे के आटा टोल प्लाजा पर शनिवार रात और रविवार सुबह जाम से यात्रियों को जूझना पड़ा। रात में डेढ़ घंटे और सुबह दो घंटे तक वाहनों की दो किमी कतारें लगी रहीं। यात्रियों और ड्राइवरों ने जाम की वजह टोल लेन में लगे रनिंग कांटे की गड़बड़ी को बताया। जबकि, टोल प्रबंधन ने तकनीकी खामी से इनकार कर दिया। आटा टोल प्लाजा पर शनिवार रात झांसी से कानपुर जाने वाली लाइनों में वाहनों की कतारे लग गईं। हाईवे पर डेढ़ घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। रविवार सुबह हालात और बिगड़े तब दो घंटे तक ट्रक, बस व छोटे वाहन रेंग-रेंगकर आगे बढ़ते रहे। जाम दो किलोमीटर तक पहुँच गया, जिससे यात्रियों में आक्रोश फैल गया। इस दौरान सबसे दर्दनाक स्थिति तब देखने को मिली जब ललितपुर के शिवम अपनी बीमार माँ को इलाज के लिए कानपुर ले जा रहे थे, लेकिन...