मुरादाबाद, दिसम्बर 3 -- स्योहारा सुरजन नगर मार्ग पर लगातार जाम लगा रहने से परेशान रालोद कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जमकर नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला और उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर डिवाइडर निर्माण और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की मांग की। स्योहारा सुरजन नगर शरीफ नगर मार्ग पर प्रतिदिन लगातार जाम लग रहा है। राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ता जिसे लेकर काफी खफा है। रालोद कार्यकर्ताओं ने सड़क पर डिवाइडर निर्माण और ट्रैफिक पुलिस तैनात करने की मांग करते हुए जुलूस निकाला। एसडीएम कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम प्रीति सिंह को ज्ञापन दिया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि डिवाइडर का निर्माण हो जाने और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती से समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी। पुलिस प्रशासन को तत्काल इस पर ध्यान देना चाहिए, जनता बहुत परेशान है। प्रदर्शन में मुख्य रूप ...