मथुरा, फरवरी 24 -- कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को डीएम चंद्रप्रकाश सिंह ने समीक्षा बैठक की। इसमें उन्होंने विभिन्न योजनाओं की प्रगति समीक्षा की। वहीं हाईवे स्थित छटीकरा चौराहे का सौंदर्यीकरण कराने के आदेश दिए हैं। डीएम ने यहां अधिकारियों को छटीकरा चौराहे का सौंदर्यीकरण कर जल निकासी एवं साफ सफाई के आदेश दिए है। उन्होंने जल निकासी एवं सफाई के संबंध में ग्राम प्रधान, नगर निगम, एनएचएआई, जिला पंचायत राज विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा की। ग्राम प्रधान, नगर निगम एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि तीनों मिलकर समन्वय के साथ साफ सफाई एवं सिल्ट की सफाई कराना सुनिश्चित करें। एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि छटीकरा चौराहे को सुंदर बनाने की योजना तैयार करें। मथुरा से छटीकरा-जैंत से छटीकरा जाने वाले सर्विस रोड को सुंदर बनाने के सा...