पीलीभीत, मई 20 -- शहर के सिविल लाइन साउथ निवासी सामाजिक कार्यकर्ता शिवम कश्यप ने डीएम संजय कुमार सिंह को पत्र सौंप कर टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चिन्हित पेड़ों को काटने की बजाय ट्रांसलोकेट कराए जाने की मांग की है। पीलीभीत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण को मंजूरी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से मिल चुकी है। राजमार्ग के अनुमानित आठ किमी. शहर के दायरे में लगभग 1400 पेड़ो को चिन्हित किया गया है। प्रक्रिया के आगे बढ़ते ही इन्हें काटने की शुरुआत की जाएगी। सामाजिक कार्यकर्ता ने अपने पत्र के साथ एक भारतीय वन अनुसंधान संस्थान देहरादून भारत सरकार की एक रिपोर्ट भी डीएम को सौंपी। जो कि पेड़ो के सफ़ल ट्रांसलोकेट की रही है। जनपद में तमाम निर्माण कार्यों की वजह से वन आवरण में 21.6 प्रतिशत की कमी आई है। ऐसे में पेड़ों को ट्रांस प्लांट कराने का आ...