चंदौली, फरवरी 26 -- चंदौली। प्रयागराज महाकुम्भ और आगामी शिवरात्रि के मद्देनजर हाईवे के किनारे नियम विरुद्ध खड़े भारी वाहनों के विरुद्ध यातायात एवं जिले की पुलिस टीम ने मंगलवार को कार्रवाई किया। पुलिस टीम ने 313 ट्रकों का नो-पार्किंग में चालान किया। साथ ही सर्विस रोड पर गाड़ियों को खड़ा करने के लिए वाहन चालकों को हिदायत दी गई। इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कम्प मचा रहा। सड़क किनारे भारी वाहन खड़े होने के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर जिले की पुलिस प्रशासन गंभीर है। इसके तहत पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अभियान चलाकर वाहनों का नो-पार्किंग में चालान किया जा रहा है। इस क्रम में यातायात और जिले की पुलिस ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए मंगलवार को विशेष अभियान चलाया। इस दौरान आमजन एवं वाहन चालकों ...