पीलीभीत, जनवरी 15 -- पूरनपुर। खुटार हाईवे पर डीसीएम को ओवरटेक करते समय ट्रक अनियंत्रित हो गया। उसने चाट खा रहे लोगों को कुचल दिया। हादसे में कपड़ा व्यापारी सगे भाइयों की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया। घायलों को अस्पताल भिजवाने के बाद ट्रक के नीचे दबी बाइकों को निकाला गया। पुलिस ने ट्रक और हादसे का कारण बनी डीसीएम को कब्जे में ले लिया है। पूरनपुर-खुटार हाईवे पर गढ़वाखेड़ा के रहने वाले चंद्रशेखर कई सालों से चाट का ठेला लगा रहे थे। रोजाना की तरह उनके ठेले पर मो. बख्श और उनके भाई मो. अजीम सहित कई लोग चाट खा रहे थे। उनकी बाइकें भी पास में ही खड़ी थी। चाट खाने के बाद उनकी घर जाने की तैयारी थी। इस दौरान पूरनपुर की ओर से आ रही डीसीएम को ओवरटेक करने में पीछे से आ रहा ट्रक अनियंत्रित हो गया। उसने चाट के ठेले के पास खड़े लोगों को टक्कर मार दी। इससे च...