कानपुर, अक्टूबर 28 -- कानपुर देहात, संवाददाता। झांसी- कानपुर हाई-वे पर भोगनीपुर कोतवाली के पास बने ओवर ब्रिज से मंगलवार सुबह एक बीस साल की युवती ने छलांग लगा दी। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई।उसको गंभीर हालत में सीएचसी पुखरायां लाया गया। वहां मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है। भोगनीपुर कस्बे के रहने वाले रामचंद्र की बीस साल की पुत्री वैष्णवी ने किसी बात से नाराज होकर मंगलवार सुबह कोतवाली के पास स्थित हाई वे के ओवरब्रिज से छलांग लगा दी। धमाके की आवाज के साथ नीचे गिरी युवती को देख कर वहां खड़े वाहन चालकों व लोगों में अफरा- तफरी मच गई ।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद मैजिक चालक रुखसार के साथ उसको गंभीर हालत में सीएचसी पुखरायां भेजा। वहां इमरजेंसी ड्यूट...