अमरोहा, अक्टूबर 7 -- ससुराल से घर लौटते समय हाईवे पर बने अवैध कट से गुजर रहे युवक की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर घायल युवक की मौके पर ही तड़पकर मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया है। मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। हादसा रविवार रात करीब दस बजे नेशनल हाईवे स्थित एक मेडिकल संस्थान के पास हुआ। स्थानीय लोगों ने अपनी सहूलियत के लिए यहां हाईवे से अवैध कट बना रखा है। हालांकि, बीते दिनों कई हादसे होने पर पुलिस काफी बार इस अवैध कट को बंद करा चुकी है लेकिन कुछ दिन बाद लोग अपनी सुविधा को देखते हुए दोबारा खोल लेते हैं। इसी अवैध कट ने रविवार रात एक और जिंदगी लील ली। दरअसल, थाना क्षेत्र के गांव देहरा घनश्याम के मझरा देहरा जट में 35 वर्षीय परमजीत सिंह का परिवार रह...