झांसी, फरवरी 17 -- झांसी। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक विकास भवन सभागार में हुई। अध्यक्षता झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा ने की। सांसद ने कहा कि हाइवे पर अवैध कट से हुई दुर्घटनाओं की रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्रों में पात्रों को आवास उपलब्ध कराएं। जिनके अवैध बिजली कनेक्शन है वह वैध कनेक्शन लें। बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि सरकार की मंशा है की गरीब का कल्याण हो, योजना का लाभ सीधे उसके हाथों में पहुंचे। दिशा बैठक में 74 एजेंडा बिंदुओं की समीक्षा की गई। सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि सिल्ट सफाई सम्बन्धी विवरण उपलब्ध करायें। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करायें। कहा कि जनप्रतिनिधिगण अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध विद्युत कनैक्शनों पर कार्यवाही हेतु...