रुद्रपुर, फरवरी 11 -- किच्छा, संवाददाता हाईवे किनारे मैकेनिक दुकानदारों ने सर्विस लेन को पार्किंग जोन बना दिया है। जिसके कारण स्थानीय लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार शिकायत के बावजूद पार्किंग में वाहन खड़े करने वाले चालको और दुकानदारों के हौसले बुलंद है। एनएच ने स्थानीय लोगो को सुविधा देने के लिए आदित्यचौक से लेकर पुलभट्टा गोला पुल तक फोरलेन के दोनों ओर सर्विस लेन बनाई है। ताकि स्थानीय वाहन सर्विस लेन का उपयोग कर सके। इसका उद्देश्य रांग साइड चलने वाले वाहन और स्थानीय छोटे वाहनों को हाईवे पर चलने से रोकना था। लेकिन एनएच किनारे स्तिथ मैकेनिक की दुकानों ने सर्विस लेन को पार्किंग बना दिया है। ट्रकों की मरम्मत दूर करने, पंचर लगाने इत्यदि के लिए वाहन सर्विस लेन में खड़े कर दिए जाते है। जिसके कारण दूसरे वाहनों के लिए रास्ता अवरूद्ध...