कौशाम्बी, अक्टूबर 14 -- गिरधरपुर निवासी संपत सोमवार दोपहर ई-रिक्शा में आलू लेकर जा रहा था। इसी दौरान त्रिलोकपुर फ्लाईओवर के पास सर्विस लेन में बने गहरे गड्ढे में अनियंत्रित होकर रिक्शा पलट गया। चालक घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को बाहर निकाला और एंबुलेंस से सीएचसी सिराथू भेजा गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नाले का निर्माण अधूरा होने और लगातार जलभराव की वजह से यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सर्विस लेन पर जलभराव की शिकायत कई बार कार्यदायी संस्था और विभागीय अधिकारियों से की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...