जौनपुर, जनवरी 9 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के सराय इस्मइला गांव निवासी एक युवक हाईवे पर लगी रेलिंग से टकराकर घायल हो गया। ईलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र सराय इस्माइला गांव निवासी 27 वर्षीय अजय राव पुत्र नन्हें प्रसाद अपने दो अन्य साथी मड़ियाहूं के 27 वर्षीय जितेंद्र गौतम, 24 वर्षीय आकाश यादव के साथ मंगलवार की देर रात बाइक से अपने घर लौट रहा था। अभी वह जौनपुर-रायबरेली हाईवे पर नगर से सटे विजय ढाबा के सामने पहुंचा ही था कि उसकी बाइक अनियंत्रित होकर हाईवे के बीचों बीच बने डिवाइडर से टकराकर रेलिंग से भिड़ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि लोहे की रेलिंग टूटकर टेढ़ी हो गई। अजय के सिर में गंभीर चोट लग गई। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने तीनों को एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी भिजवाया। जहां चिकित्सक ने तीनों क...