फिरोजाबाद, दिसम्बर 2 -- फिरोजाबाद। सीएल जैन कॉलेज से एसपी सिटी कार्यालय तक ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। एसपी सिटी कार्यालय के सामने चौड़ीकरण करने के बाद अब सीएल जैन कॉलेज के निकट रेलिंग तोड़कर चौड़ीकरण कराया है ताकि राहगीरों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। शहर से गुजरने वाला पुराना राष्ट्रीय मार्ग व्यस्त रहता है। इसी मार्ग पर जैन मंदिर के निकट से रोडवेज बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन को जाने वाला मार्ग भी निकलता है। यातायात अधिक होने के कारण राहगीरों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। इसको देखते हुए नगर विधायक मनीष असीजा ने ओवरब्रिज बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था। अप्रैल के अंतिम सप्ताह में शासन ने 72.70 करोड़ की धनराशि स्वीकृत करते हुए धनराशि उपलब्ध कराई है। कार्यदायी संस्था सेतु निगम द्वारा इस धनराशि से...