बरेली, जून 18 -- शाहजहांपुर-बीसलपुर हाईवे की परिसंपत्तियों के मूल्यांकन में हुआ था बड़ा खेल महावा-ग्यासपुर गांव की जमीनों पर बने छह गोदामों का तय कर दिया था ज्यादा मुआवजा बरेली, प्रमुख संवाददाता। शाहजहांपुर-बीसलपुर हाईवे की परिसंपत्तियों के मूल्यांकन को लेकर चल रही खींचतान खत्म होने का नाम नहीं ले रही। हाईवे की अधिग्रहीत जमीन पर बनी परिसंपत्तियों के मूल्यांकन की रिपोर्ट भेजने में पीलीभीत प्रशासन सुस्ती दिखा रहा है। करीब छह महीने से गोदामों के मूल्यांकन की रिपोर्ट पीलीभीत प्रशासन में अटकी है। एसएलएओ ने पीलीभीत प्रशासन को रिमाइंडर भेजकर मूल्यांकन रिपोर्ट मुहैया कराने को कहा है। करीब दस महीने से परियोजना की रफ्तार बहुत धीमी है। 47 किमी लंबे शाहजहांपुर-बीसलपुर हाईवे13 गांवों की जमीनों का अधिग्रहण किया गया है। ये जमीन बीसलपुर के गांवों की हैं। ...