शामली, नवम्बर 28 -- क्षेत्र के गांव गोहरनी और भैंसवाल के ग्रामीणों ने एडीएम से मुलाकात की गोहरनी बाईपास हाईवे पर किसानों के वाहन चढने में आ रही समस्याका समाधान कराने की मांग की। उन्होने उक्त मार्ग को ऊंचा उठाने की मांग की है। शुक्रवार को क्षेत्र के गांव गोहरनी और भैंसवाल के दर्जनों किसानों ने एडीएम सत्येन्द्र सिंह व एसडीएम न्यायिक हामिद हुसैन से मुलाकात की। उन्होने बताया कि गांव गोहरनी बाईपास हाईवे पर गांव के किसानों को अपना गन्ना वाहन व गन्ने से भरा भैंसा बुग्गी चढाने में दिक्कते आ रही है। जिसका कारण है कि हाईवे की सडक की ऊंचाई गांव की सडक से ज्यादा है। जिस कारण भैंसा बुुग्गी को चढने में किसान को परेशानी रहती है और किसान के ट्रेक्टर ट्राली भी तेजी से चढने पडते है, जिससे हाईवे पर हादसे से खतरा बना रहता है। ऐसे में उन्होंने उक्त सड़क को ऊं...