भदोही, जनवरी 26 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में शनिवार को मंडलायुक्त विंध्याचल बालकृष्ण त्रिपाठी एवं पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह डीएम विशाल सिंह-एसपी अभिमन्यु मांगलिक समेत अन्य अधिकारियों संग मौनी अमावस्या स्नान पर्व को लेकर बैठक लिए। महाकुम्भ स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ड्यूटी पर लगाए गए मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान कमिश्नर ने कहा कि महाकुम्भ स्नान को जिले से होकर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का खास ख्याल रखना होगा। आस्थावानों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इस बात का विशेष ध्यान देना होगा। ड्यूटी में तैनात अधिकारी-कर्मचारी पूरे निष्ठा के साथ स्नान की विशेष तिथियों पर अपने दायित्वों का पूर्ण मनोयोग से निर्वहन करें। एक्सईएन पीडब्ल्यूडी जैनूराम को निर्देशित किए कि पांच हो्र्...