अल्मोड़ा, दिसम्बर 16 -- अल्मोड़ा। फायर सीजन से पहले ही जंगलों में आग की घटनाएं नहीं थम रही हैं। सोमवार को अल्मोड़ा-कोसी हाईवे से लगे स्यालीधार के जंगल में आग धधक गई। बताया जा रहा है कि अराजकतत्वों ने जंगल को आग के हवाले कर दिया। हाईवे से आवाजाही करने वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर दमकल की टीम पहुंच गई। टीम ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। टीम ने एमएफई से पंपिंग कर एक होज रील की सहायता से आग को बुझाया। दमकल टीम में एलएफएम अजब सिंह, हरि सिंह, पूजा थापा, इंद्रावती, प्रियांशु कुमार शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...