अमरोहा, जनवरी 13 -- गजरौला। नेशनल हाईवे किनारे थार का स्टंट करने का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने थार सीज कर आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के बाद चालक को हिदायत देकर छोड़ दिया गया। थार से स्टंट करने का सिलसिला अभी थमा नहीं है। बीते दिनों हाईवे पर बने डिवाइडर पर इंस्पेक्टर के बेटे ने थार से स्टंट किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने थार सीज की थी। इंस्पेक्टर बेटे को हिदायत देकर छोड़ दिया था। वहीं इसके बाद सोमवार को एक वीडियो और वायरल हुआ। वीडियो में चालक ने थार से हाईवे के किनारे एक रेस्टोरेंट के सामने स्टंट किया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले में जांच कर थार को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। वही...