बुलंदशहर, जनवरी 25 -- गुलावठी क्षेत्र में बीती रात सीमेंट से भरा एक ट्रक हाईवे किनारे झाड़ियों में पलट गया। घटना मेरठ बदायूं हाईवे पर घटी। ट्रक पलटने से चालक व हेल्पर ट्रक में फंस गए, जिन्हें पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षित बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार ट्रक चालक बबलू निवासी भदोई और हेल्पर अजय निवासी मेरठ, सीमेंट से भरा ट्रक लेकर अलीगढ़ से मेरठ की तरफ जा रहे थे। मेरठ बदायूं हाईवे पहुंचने पर ट्रक के सामने अचानक जंगली जानवर आ गया। जिसे बचाने के प्रयास में नियंत्रण खो गया और ट्रक हाईवे किनारे झाड़ियों में जा घुसा और पलट गया। घटना के समय पुलिस टीम गस्त में थी। ट्रक को पलटते हुए देख पुलिस टीम हरकत में आई और ट्रक में फंसे चालक और हेल्पर को बाहर निकाला। थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना के दौरान पुलिस टीम गस्त कर रही...