शाहजहांपुर, जनवरी 20 -- तिलहर। हाईवे किनारे एक बाइक शोरूम के बरामदे में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। हुलिया एवं पहने हुए कपड़ों से युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत हो रहा है। कोतवाल जुगल किशोर पाल ने बताया कि सोमवार की दोपहर हाईवे किनारे होंडा बाइक कंपनी के शोरूम के बरामदे के नीचे एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि युवक की पहचान के लिए आस पड़ोस के लोगों से पुलिस ने पूछताछ की। जांच में लोगों ने बताया कि युवक दिमागी रूप से कमजोर था। हाईवे किनारे ही घूमता रहता था। कोतवाल ने बताया कि शव को पीएम के लिए भिजवाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...