संभल, मार्च 12 -- मुरादाबाद बाईपास से मंडी तक लोगों ने सड़क किनारे अतिक्रमण कर रखा है। सड़क किनारे रेता, बजरफुट व बजरी के ढेर लगा रखे है। जिससे लोगों को खासी परेशानी हो रही है जबकि इन दुकानदारों को कई बार नोटिस दिए जा चुके हैं। इसके बाद भी स्थिति जस की तस है। हाइवे किनारे लोग रेता, बजरफुट, बजरी डालकर अपना कारोबार कर रहे हैं। जब तेज हवा चलती है तो यह रेता, बजरफुट, बजरी उड़कर लोगों की दुकान व घरों में जाता है। इस कारण आसपास लोगों रहना दूभर बना हुआ है। वहीं यही रेता, बजरफुट, बजरी उड़कर वाहन चालकों की आंखों में जाता है। जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है। सड़क किनारे रेता, बजरफुट, बजरी पड़े होने से कई बार इसमें वाहन फंसकर लोग चोटिल हो चुके हैं। यह कारोबार यहां लंबे समय से चल रहा है। कई बार अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान इन लोगों को नोटिस भी जारी ...