हापुड़, सितम्बर 10 -- बुधवार को नेशनल हाईवे किनारे चीनी मिल गेट के सामने एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान आशिष (62 वर्ष), निवासी गांव बिहुनी थाना बहादुरगढ़ के रूप में हुई है। वह सेना से रिटायर थे। परिजनों ने बताया कि आशिष बुधवार को दवाई लेने के लिए सिंभावली आए थे। घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इस दौरान लोगों ने हाईवे किनारे शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएसआई बासुदेव सिंह कि प्रथम दृष्टया मामला बीमारी के कारण मृत्यु का प्रतीत होता है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...