बदायूं, जून 4 -- हाईवे किनारे मिले बाइक सवार युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि युवक की मौत कैसे हुई है। मामला सदर कोतवाली के नए बाईपास स्थित आसरा आवास और घेर गांव के बीच का है। बिनावर थाना क्षेत्र के गांव गिरधरपुर के रहने वाले प्रमोद 27 वर्ष पुत्र नरेश पाल का शव हाईवे के पास पड़ा मिला और उनकी बाइक व मोबाइल फोन वहीं पास में पड़े थे। पुलिस ने प्रमोद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने बताया कि प्रमोद उझानी कोतवाली के अल्लापुर भोगी गांव में निजी क्लीनिक चलाते थे और वह बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उनके साथ क्या हुआ यह...