प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 25 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। बराछा मोड़ के पास गुरुवार देर रात युवक का शव दिखने पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। पहचान न होने पर लोग उसकी हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताने लगे। कुछ लोग आशंका जताने लगे कि वह मेडिकल कॉलेज से फरार मुठभेड़ में घायल दुष्कर्म का आरोपी हो सकता है। सूचना मिलते ही चिलबिला चौकी इंचार्ज संदीप तिवारी, शहर कोतवाल सुभाष यादव के साथ ही फोरेंसिक टीम के भी लोग मौके पर पहुंच गए। आसपास के लोगों से उसकी पहचान करने का प्रयास किया गया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शहर कोतवाल सुभाष यादव ने बताया कि उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं। पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...