फिरोजाबाद, नवम्बर 9 -- सिरसागंज थाना क्षेत्र में हाइवे की सर्विस रोड़ के पास से एक अधजला शव मिलने से अफरा-तफरी मच गई। राह चलते लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। अधजला शव मिलने पर पुलिस के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। शव आधा जला हुआ था, इससे उसकी पहचान भी नहीं हो पाई है। फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामला रविवार की दोपहर लगभग साढे तीन बजे का है, नेशनल हाइवे पर हैवतपुर रोड के पास सर्विस रोड के किनारे राहगीरों को कुछ जला हुआ दिखा। जब लोगों ने निकट जाकर देखा तो वह शव था। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। खबर मिलने पर सीओ अनिवेश कुमार एवं थाना प्रभारी वैभव कुमार मौके पर पहुंच गए। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने भी मौके पर पहुंच कर जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...