प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 17 -- गड़वारा में प्रस्तावित थाने के निर्माण के लिए गुरुवार को सदर नायब तहसीलदार ने राजस्व टीम के साथ हाईवे किनारे करीब दो बीघा जमीन चिन्हित कराया। साथ ही पुलिस चौकी के लिए बैजलपुर गांव में छह बिस्वा जमीन पर पत्थर नसब कराया। राजस्व टीम की रिपोर्ट शासन पहुंचने के बाद दोनों भवन निर्माण के लिए मंजूरी मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। अंतू थाना क्षेत्र के गड़वारा नगर पंचायत बनने के बाद सदर सर्किल में गड़वारा को थाना बनाने का प्रस्ताव एसपी की ओर से भेजा गया है। गुरुवार को सदर तहसील क्षेत्र के भदौसी, बैजलपुर गांव में नायब तहसीलदार सहित राजस्व टीम ने पुलिस के साथ करीब दो घंटे जमीन की तलाश की। नायब तहसीलदार दिनेश चंद्र तिवारी ने अमेठी मार्ग पर भदौसी गांव के पास करीब दो बीघा जमीन की पैमाइश कराई। अंतू थाना क्षेत्र के आधीन प्रस्तावि...