संभल, मई 25 -- बदइंतजामी की मिसाल बनता जा रहा है नगर पंचायत गुन्नौर, जहां अब तक कूड़े के निस्तारण के लिए कोई स्थायी डंपिंग ग्राउंड नहीं बनाया गया है। इसका नतीजा ये है कि कस्बा से निकलने वाला सारा कूड़ा सीधे हाईवे के किनारे फेंका जा रहा है। यह समस्या अब केवल गंदगी तक सीमित नहीं रही, बल्कि इससे स्थानीय लोगों की सेहत और सुरक्षा दोनों खतरे में पड़ गई है और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत गुन्नौर में नरौरा हाईवे व अन्य स्थानों पर सड़क के किनारे कूड़ा डाला जा रहा है। हाईवे किनारे लगे कूड़े के ढेरों से उठती दुर्गंध से राहगीरों और आस-पास रहने वालों का जीना दूभर हो गया है। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि इन कूड़े के ढेरों में आए दिन आग लग जाती है। जिससे धुआं फैलता है और यातायात प्रभावित होता है। कई बार आग इतनी बढ़ जाती ह...