लखीमपुरखीरी, नवम्बर 28 -- पसगवां क्षेत्र के बरखेरियां जाट गांव में गुरुवार देर रात एक हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। हादसे में 20 वर्षीय शोभित उर्फ सोहित तिवारी पुत्र सर्वेश पंडित की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, शोभित गुरुवार की शाम जंगबहादुरगंज मेला देखने के लिए घर से निकला था। देर रात तक वापस न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी। इसी बीच, रात करीब 2 बजे नेशनल हाईवे-30 स्थित परी होटल के पास सड़क किनारे एक युवक का शव मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और हाथ पर लिखे नाम व कपड़ों के आधार पर शव की पहचान शोभित उर्फ सोहित के रूप में की। पुलिस की प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से शोभित सड़क पर गिर गया और उसके बाद ...