रामपुर, जून 21 -- थाना क्षेत्र के मिलक के मुंडिया निवासी अमित कुमार का खूंटाखेड़ा कस्बे में मेडिकल स्टोर है। दुकान स्वामी के अनुसार बीती रात चोरों ने उसकी दुकान के ताले तोड़ लिये। लेकिन दुकान में रखी दवाइंयों व अन्य सामान को चोरी करने में नाकाम रहे। वहीं हाईवे किनारे मिलक मुंडी गांव निवासी सरफराज आलम भी जनसेवा केन्द्र चलाते हैं। सरफराज आलम ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब दस बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। रात में किसी समय चोरों ने उनकी दुकान के ताले तोड़ लिये व दुकान के बाहर लगे एक कैमरे को भी तोड़ दिया और दुकान से चोरी का प्रयास किया।यहां पर भी चोर दुकान में रखा सामान चोरी करने में नाकाम रहे। इस दौरान जनसेवा केन्द्र में लगे सीसीटीवी में सारा घटनाक्रम कैद हो गया। चौकी इंचार्ज मनकरा चन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि दो दुकानों से चोरी...