जमशेदपुर, जुलाई 21 -- जिले में अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने के लिए आबकारी विभाग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग (हाईवे) पर पिपला और उसके आसपास के क्षेत्रों में स्थित कई ढाबों और संदिग्ध ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इस दौरान 40 लीटर देसी शराब और 8 बोतल विदेशी शराब जब्त की गई। विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि हाईवे के किनारे स्थित कुछ ढाबों और दुकानों में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। टीम ने पिपला क्षेत्र में सघन छापेमारी अभियान चलाया। अभियान के दौरान कई जगहों से ब्रांडेड विदेशी शराब की बोतलें, देसी शराब के पाउच और बिना लाइसेंस के स्टॉक किए गए कार्टून बरामद किए गए। छापेमारी के दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों से पूछताछ की गई, जबकि कुछ आरोपी फरार हो गए। विभाग ने जब्त शराब को अपने कब्जे में लेकर कार्...