लखीमपुरखीरी, फरवरी 25 -- गोला-सिकंदराबाद रोड पर सोमवार रात लगभग 3 बजे गोला की तरफ से आ रहा बजड़ी भरा ट्रक पलट गया। जिसके नीचे दो बकरियां दब गयी। सिकंदराबाद निवासी अंकित कुमार अपने परिवार सहित चौराहे पर झोपड़ी डाल के रहता है। उसके पास अन्य कोई मकान नही हैं। झोपडी में पान पुड़िया का ठेला रखा है। जिससे उसकी रोजी रोटी चलती है। सोमवार की रात तीन बजे रोड से गुजर रहा ट्रक पलटा गया। जिससे उसका ठेला टूट गया और झोपडी भी गिर गयी। अंदर उसका परिवार सो रहा था जिसमे करीब आठ लोग थे। झोपडी गिरने से उनको भी हल्की चोटें आई हैं। साथ ही दो बकरियां भी दब गयी। ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...