प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 16 -- कुंडा, संवाददाता। हंडिया के रहने वाले युवक का शव हाईवे और रेल लाइन के बीच झाड़ियों के बीच मिला। युवक का शव मिलते ही हड़कंप मच गया। पुलिस पहुंची तो उसके जेब में मिले फोन से परिजनों से संपर्क हो सका। मृतक सिराथू में अपने बहनोई के घर रहकर ऑटो चलाता था। पुलिस ने परिजनों को खबर देकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। मानिकपुर थाना क्षेत्र के प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर पाल ढाबे के सामने सड़क और रेलवे लाइन के बीच झाड़ियों में युवक का शव मिला। झाड़ी में शव होने की जानकारी सोमवार करीब 11 बजे राहगीर ने यूपी-112 को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस छानबीन शुरू की तो मृतक के जेब से मोबाइल मिला। पुलिस ने फोन किया तो परिजनों से बात होने पर युवक की पहचान हुई। पुलिस के मुताबिक मृतक प्रयागराज-हंडिया के बरौत गांव निवासी हरिशंकर केसरवानी का 4...