गाजीपुर, जून 12 -- भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के हाईवे पर सजना पेट्रोल पंप के सामने स्थित सड़क की बाईं पटरी पर झाड़ियों के बीच एक युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहचान की कोशिश की लेकिन नहीं हो पाई। थानाध्यक्ष संन्तोष कुमार राय ने बताया कि शव की हालत और उठती दुर्गंध से अनुमान है कि उसकी मृत्यु दो दिन पूर्व ही हो चुकी है। उसकी उम्र लगभग 40 वर्ष के आस-पास बताई गई है। मृतक के पास कोई भी दस्तावेज अथवा पहचान पत्र नहीं मिला। सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...