कटिहार, दिसम्बर 31 -- कटिहार, एक संवाददाता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रोजितपुर से मानवता को झकझोर देने वाली एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। रोजितपुर हाईवे के समीप एक कलयुगी मां द्वारा अपने ही नवजात शिशु को सड़क किनारे फेंक दिए जाने से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। इस अमानवीय घटना ने समाज की संवेदनाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवे किनारे स्थित बांस के झाड़ में एक काले प्लास्टिक के भीतर नवजात शिशु को देखा गया। पहले कुछ लोगों की नजर पड़ी तो वे ठिठक गए, फिर देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। प्लास्टिक में लिपटे मासूम को देखकर हर कोई सन्न रह गया। किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि एक मां अपने ही जिगर के टुकड़े के साथ इतनी बेरहमी कर सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते शिशु प...