हरिद्वार, मई 30 -- शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर ने डीएफओ हरिद्वार से मुलाकात कर ज्वालापुर क्षेत्र में सड़क किनारे लगे वर्षों पुराने और खोखले हो चुके पेड़ों को हटाने और उनके स्थान पर नए पौधे लगाने की मांग की। शुक्रवार को व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने डीएफओ को बताया कि भगत सिंह चौक से लेकर ज्वालापुर फाटक तक सड़क किनारे लगे कई पेड़ जर्जर स्थिति में हैं। इन पेड़ों की जड़ें दीमक से खोखली हो चुकी हैं, जिससे वह बिजली की तार और सड़क की ओर झुक गए हैं। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। पूर्व में भी कई बार वन विभाग को लिखित सूचना दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इस मार्ग पर चार बड़े स्कूल हैं, जहां हजारों की संख्या में बच्चे पढ़ते हैं। ऐसे में इन पेड़ों के गिरने से बच्चों की जान को भी खतरा बना हुआ है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों न...